बाराबंकी जिलाधिकारी महोदय , पुलिस अधीक्षक बाराबंकी , विधायक कुर्सी साकेन्द्र वर्मा आज गांव तुरकौली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चल रही महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत sri( system of rice intensification)विधि से धान की रोपाई की गई। श्री विधि में पौधे से पौधे की तथा लाइन से लाइन की दूरी 10ईंच रहती है।इस विधि में एक पौध में लगभग 400 से 450 बीज आते हैं।इस विधि में 2 किलों बीज प्रति एकर लगता है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महोदया,उपायुक्त स्वतः रोजगार , खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ रहे ।।