फायर ब्रिगेड-ऐम्बुलेंस की राह रोकी तो जुर्माना, हेल्मेट न लगाने पर अब दोगुना फाइन By The Revolution News - June 18, 2020 0 128 Share Facebook Twitter Google+ Pinterest WhatsApp योगी सरकार ने मोटर व्हीकल ऐक्ट में संशोधन किया है। उत्तर प्रदेश में अब ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा कुछ नए नियमों को भी ऐक्ट में जोड़ा गया है, जिससे लोगों की जेब ज्यादा ढीली हो सकती है।