लखनऊ 16/5/2020 संगमनगरी प्रयागराज में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। गुरुवार को 10 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसमें 12 मई को जन्मी नवजात बच्ची भी संक्रमित पाई गई है। एसआरएन हॉस्पिटल में प्रतापगढ़ निवासी संक्रमित महिला ने इस बच्ची को जन्म दिया है। 10 नए मामले आने के बाद कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। अब तक आठ मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि एक मरीज की मौत हो चुकी है जिले में अब कोरोना के 22 एक्टिव केस हैं।
प्रतापगढ़ के राजगढ़ की कोरोना संक्रमित महिला ने 12 मई को देर शाम प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल में ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची को चिल्ड्रन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जबकि महिला को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया गया। कोविड के लिए बनाई गई अलग से ओटी नंबर पांच में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की एचओडी डॉ. अमृता चौरिसया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने उसका ऑपरेशन किया।