लखनऊ पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अयूब पर राजधानी पुलिस एन, एस, ए लगाने की तैयारी कर रहीहै। आरोपित ने मीडिया के जरिए से विवादित सामग्री प्रकाशित कराई थी, जिसके बाद से कई मौलाना नाराज़ हो गए थे ,और राजधानी के कई इलाक़ों में शांति व्यवस्था प्रभावित होने लगी थी ।, एसीपी अभय कुमार मिश्रा के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से कई इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी, इसके बाद आरोपित के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उसे गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस डॉ अयूब के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। माहौल खराब करने की साजिश रचने में डॉक्टर अयूब के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे ,इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।