राष्ट्रीय स्तर की संस्था पहला कदम फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा किसान नेता ,पर्यावरण प्रेमी निसार मेहदी को 2020पर्यावरण मित्र अवार्ड से नवाजा है ,संस्था निदेशक राजेश वशिष्ठ ने बताया है कि पर्यावरण मित्र अवार्ड भारत भर मे सर्वे कर उन लोगो को दिया गया है ,जो लम्बे समय से पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगो को प्ररित करते व पर्यावरण के संरक्षण का कार्य कर रहें ,श्री मेहदी को यह अवार्ड पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कर प्रेरक एंव पुनीत कार्य करने के लिए दिया गया है ,गौरतलब रहे निसार मेहदी पिछले आठ वर्षा से परिन्दा संरक्षण एंव पर्यावरण बचाओ मुहिम चला रहें है ,जिसके तहत गर्मियों मे चिड़ियों के लिए घोसलों दाना- पानी के लिए जलपात्र लगाने के साथ ही अभियान चला कर पौधरोपण करना और रोपित पौधों की देखरेख करने का सराहनीय कार्य बिना किसी सरकारी मदद के कर रहें है ,निसार अब तक ग्यारह सौ से अधिक पौधे तैयार कर चुके है।