11/5/2020 लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों के प्रवेश को लेकर राजस्थान और उत्तर प्रदेश की मथुरा सीमा पर दोनों प्रदेशों की पुलिस भिड़ गई। राजस्थान की पुलिस ने सीमा पर लगा बैरियर तोड़ डाला। इस दौरान यूपी के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कई श्रमिक बिना जांच के मथुरा में प्रवेश कर गए। सूचना मिलने के बाद भरतपुर और मथुरा जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामला शांत हुआ।