लखनऊ।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व उत्तर विधान सभा प्रतियासी दीपक रंजन के नेतृत्व मे राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस के साथ साइकिल रैली निकाल कर सपा सरकार में हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने तथा बीजेपी सरकार के कुशासन को लेकर जनता के बीच दर्जनों लोगों ने दौरा किया । साइकिल रैली मल्लाही टोला प्रथम से चल कर घास मंडी नैपियर रोड नानक नगर मुसाहबगंज होते हुए मंजू टण्डन हॉस्पिटल राधाग्रराम ठाकुरगंज पहुँच कर रैली का समापन कर दिया गया। इस मौके पर उत्तर विधान सभा प्रतियासी प्रदेश सचिव दीपक रंजन ने कहा कि बीजेपी सरकार की दमनकारी नीतियो तथा उत्तर प्रदेश से जंगल राज्य को समाप्त करने तथा प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन दें।साइकिल रैली में विधानसभा छेत्र अध्यक्ष आलोक यादव,पूर्व मंत्री यामीन खान,जानकी पुरम पार्षद चांद सिद्दीकी,अफ़ज़ल सिद्दीकी,नकी,नेता निसार अहमद,फ़ारूक़ अहमद,सईद अख्तर, हैदर , मोहित निगम, मुन्ना भाई ,मोहित निगम,शरद टिंगल, अवधेश कश्यप, संदीप सैनी आदि कार्यकर्ताओं ने उत्तर विधान सभा के ठाकुरगंज छेत्र में दौरा कर जनता को सपा राष्टीय अध्यक्ष अखलेश यादव सरकार में हुए विकास कार्यो से अवगत कराया।