आज दिनांक 06.07.2020 को पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा थाना सतरिख की नवनर्मित पुलिस चौकी मानपुर का उद्घाटन किया गया तथा चौकी परिसर में वृक्षारोपण कर प्रदूषण मुक्त वातावरण एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा स्वरचित कविता सुनाकर वहां पर उपस्थित स्कूली बच्चों/पुलिसकर्मियों को दृढ़ता पूर्वक कर्तव्य निर्वहन हेतु प्रोत्साहित किया गया। उक्त उद्घाटन समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी, क्षेत्राधिकारी सदर, जनता के संभ्रांत व्यक्ति व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।