उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित दुनिया के सात अजूबे में से एक ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल की चेकिंग शुरू कर दी लगभग 2 घंटे चेकिंग के बाद पर्यटकों को प्रवेश दे दिया गया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यूपी 112 कंट्रोल रूम नंबर पर ताजमहल को बम से उड़ाने की कॉल की गई। जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया सूत्रों के अनुसार धमकी देने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है ।संबंधित अधिकारी ने यह भी बताया कि मानसिक रूप से बीमार विमल ने अपने मामा के बेटे राकेश के मोबाइल से कॉल की थी मोबाइल जप्त कर लिया गया है।