राजा झाउलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव ने सीएबी और एनआरसी के दौरान उपजे असंतोष को देखते हुए कई स्थानों पर सद्भावना मीटिंग करके मुस्लिम एवं हिंदू भाइयों से अपील की, कि सरकार द्वारा लाए जाने वाले किसी भी कानून के चलते आपस में मनमुटाव ना पैदा करें एवं गंगा जमुनी तहजीब को जिंदा रखते हुए आपस में प्रेम सौहार्द बना के रखें। भारत की कानून व्यवस्था पर विश्वास बनाए रखें, एवं सब्र बनाए रखें। भारत की एकता एवं अखंडता ही देश की पूंजी है। हमें इस पूंजी को किसी भी हालत में गवाना नहीं है। स्थितियां कुछ भी हो धार्मिक एवं जातिगत विद्वेष को ना बढ़ाते हुए सभी धर्म के लोगों को मिलकर किसी भी समस्या का समाधान खोजना चाहिए।