लखनऊ 31 मई 2020
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने एक अपील जारी करके कहा है कि 8 शव्वाल को इन्हेंदामुल जन्नतुल बकी के मौके पर सभी हजरात एहतेजाज करें।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि लॉक डाउन का दौर चल रहा है इसलिए सभी लोग अपने घरों में रहकर एहतजाज करें। इसके लिए वह अपने घरों पर काला झंडा लगाएं काला लिबास पहने हाथ में काला झंडा लेकर सोशल मीडिया पर फोटो डालें। अपने शहर अपने गांव अपने मोहल्ले में जन्नतुल बकी की जो पुरानी तस्वीर थी उसको बनायें और सऊदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें।
मौलाना यासूब अब्बास ने यह भी बताया कि 8 शव्वाल की उनकी तरफ से होने वाले प्रदर्शन में जो शहीद स्मारक पर हर साल होता था इस साल भी होगा लेकिन उसकी तस्वीर और शक्ल बदली हुई होगी ऑनलाइन एहतेजाज होगा जिसको हुसैनी चैनल ग्राफ एजेंसी, गौहर एजेंसी, P5 वर्ल्ड, शहीदी ऑफिशियल और मरकजे अजा, खदीजा टीवी, पंजतन चैनल और अली सीडी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा है कि सऊदी हुकूमत जो अपने आप को इस्लामिक हुकूमत बताती है इस्लामिक देश बताती है वह इस्लामिक देश ना होकर के आतंकवादी देश है।