सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को एक बार फिर डीजल के भाव बढ़ गए. सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल 25 पैसे महंगा कर दिया है. वहीं, पेट्रोल की कीमत में लगातार आठवें दिन स्थिरता बनी हुई है. इससे पहले लगातार 7 दिनों तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था.
देश की राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 80.78 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है. वहीं, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल के भाव क्रमश: 79.05, 77.91 75.89 रुपये प्रति लीटर पर हैं. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.