आज जिलाधिकारी बुलंदशहर रविंद्र कुमार आईएएस द्वारा वूमेन एंड चाइल्ड केयर उत्तर प्रदेश के क्षय रोग से पीड़ित दो बच्चों(अंशुल सैनी पुत्र नेम पाल एवं मारिया पुत्री सदीक) को एक परिवार द्वारा गोद लिया गया तथा उनको पोषण आहार बादाम, सेब, सोयाबीन की बड़ी, गुड़, चना, मूंगफली देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।