आज दिनांक 5 अप्रैल2020 जिलाधिकारी कार्यालय श्री अभिषेक प्रकाश, लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांण्डेय व अन्य धर्म गुरुओं के साथ श्री योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उ0प्र0 के साथ वीडियो कांसफ्रेंसिंग में बात करते हुए मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि लाॅकडाऊन की मुद्दत को बढा़या जाए। अगर ऐसा नही होता है तो कोई भी बीमार शख्स फिर से इस वायरस को फैला सकता है। इसके अलावा घर-घर जाकर राशन मुहैया कराने का मश्वरा देते हुए कहा कि हमारे समाज में ज़रदोज़ हज़रात , ई रिक्शा चलाने वाले एवं रोज़ मजदूरी करने वाले हज़रात भुखमरी का शिकार हैं। इनके राशन एवं खाना बाटने की मात्रा को बढा़ने का भी मश्वरा दिया जिसपर मुख्यमंत्री जी ने सारी बातों को ध्यान पूर्वक सुनते हुए उस पर जल्द अमल करने की बात की।