02/06/2020
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने का आमंत्रण ठुकरा दिया है। अमेरिका में विकसित देशों के संगठन जी-7 की बैठक होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए ट्रंप ने एंजेला मर्केल को आमंत्रण भेजा था। शुक्रवार को खबर आई है कि एंजेला मर्केल ने ट्रंप के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
रॉयटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में जानकारी देते हुए जर्मनी सरकार के प्रवक्ता स्टेफेन सीबेरेट ने कहा है कि जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने जी-7 की बैठक में हिस्सा लेने के लिए ट्रंप के आमंत्रण पर धन्यवाद जताया है। जून के आखिर में वाशिंगटन में ये बैठक होनी है। लेकिन मौजूदा हालात में महामारी की हालत को देखते हुए मर्केल बैठक में हिस्सा लेने को राजी नहीं हुई हैं। एंजेला मर्केल कोरोना की महामारी के चलते वाशिंगटन की यात्रा नहीं करना चाहती हैं।