21 मई 2020
नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल में तबाही ला सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 20 मई को ‘अम्फान’ बेहद भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पश्चिम बंगाल में दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल- बांग्लादेश के तटों से गुजरेगा। ‘अम्फान’ के खतरे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तूफान के खतरे को लेकर लोगों को सचेत करने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में मदद करने की अपील की है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा,’कोरोना संकट के बीच ‘अम्फान’ तूफान देश में आ रहा है। मैं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे अपने आसपास के लोगों को खतरे की चेतावनी दें और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करे।आप सभी सुरक्षित रहें।