27/5/2020
गोरखपुर के बेलघाट इलाके में राधा स्वामी सत्संग भवन के पास बगीचे में आज रहस्यमयी तरीके से करीब 300 चमगादड़ मृत पाए गए हैं । चमगादड़ों की लाशें बगीचे में बिखरी पड़ी हैं । इस खबर से इलाके में हड़कम्प मच गया है
वन विभाग की टीम के साथ अफसरों ने घटनास्थल का दौरा किया है । मौत की वजह क्या है ,जानने के लिए चमगादड़ों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है ।
चीन सहित दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के लिये चमगादड़ को इस का मुख्य स्रोत माना जा रहा है ।इस लिये स्थानीय लोगों में दहशत भी है ।वन विभाग के एक अफसर ने बताया कि चमगादड़ों की मौत का कारण प्रचंड गर्मी और प्यास भी हो सकती है ।