24/5/2020
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी जब से कोरोना का कहर शुरु हुआ है अपने आशियाने से बाहर नहीं निकले हैं। वे पिछले 4 अप्रैल को को बाहर आए थे और उन्होंने अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में गुजरात में ही निर्मित वेंटिलेटर का उद्घाटन किया था।
लेकिन अब साफ हो गया है कि विजय रुपाणी के राजकोट के मित्र द्वारा दिया गया यह वेंटिलेटर न सिर्फ नकली है, और इससे मरीजों की जा’न को खत रा हो सकता है। यह खुलासा मशीनों को अस्पताल में लगाए जाने के 15 दिन बाद हुआ है।
अहमदाबाद मिरर की एक खबर के मुताबिक गुजरात के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अंबु-बैग को वेंटिलेटर बताकर अस्पताल में लगाए जाने से साफ है कि गुजरात सरकार इन दिनों किस तरह चल रही है। अहमदाबाद मिरर इस बारे में लगातार खबरें प्रकाशित रहा है कि कैसे विजय रुपाणी और अंजलि रुपाणी राजकोट स्थित इस कंपनी को प्रोमोट कर रहे हैं।