लखनऊ 2/5/2020 खदरा में कोरोना मरीज़ मिलने की सूचना पर पहुंचे पार्षद ने खुद इलाके को सेनेटाइज़ किया। पूरे इलाके को सेनेटाइज़ करने के साथ ही पार्षद मुसव्विर अली मंशू ने लोगो को घरों में रहने की हिदायत दी। पार्षद मुसव्विर अली मंशू ने बताया के मरीज का सैंपल जांच के लिए गया है रिपोर्ट आने का आने का इंतजार है। क्षेत्र के लोगोंं में कोरोना को लेकर दहशत व्याप्त है।