18/5/2020
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने आश्वासन दिया कि राज्यों द्वारा त्वरित मंजूरी प्रदान करने पर अधिक संख्या में विशेष ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।
लॉकडाउन 4.0 को ऐलान हो चुका है। इस बार 14 दिनों के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस ऐलान के बाद कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने लॉकडाउन 4.0 के गाइडलाइंस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्य सचिवों/ महानिदेशकों से बातचीत की।
कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने सभी मुख्य सचिवों से कहा कि वे प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने में सहयोग करें। कैबिनेट सचिन ने कहा कि श्रमिकों को कैंप लाकर ट्रेनों से भेजा जाए। वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद चेयरमैन, रेलवे बोर्ड ने आश्वासन दिया कि राज्यों द्वारा त्वरित मंजूरी प्रदान करने पर अधिक संख्या में विशेष ट्रेनें शुरू की जा सकती हैं।