27/5/2020
आपने कभी हरी जर्दी (Green Yolk) वाला अंडा देखा है. नहीं…तो यहां देख लीजिए। यह कमाल हुआ है केरल के पोल्ट्री किसान के घर पर। जहां उसकी मुर्गियों ने हरी जर्दी वाला अंडा देना शुरू किया है। पूरा परिवार कई महीनों से ये अंडा खा रहा है। लेकिन अभी ये हरी जर्दी वाले अंडे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।