राजस्थान में सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी एल पुनिया ने कहा कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने गलती सुधारते हुए कहा कि मेरी जुबान फिसल गई थी. पुनिया ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने गलती से सिंधिया की जगह सचिन पायलट का नाम ले लिया है. दरअसल, कांग्रेस नेता पुनिया ने यह बात ऐसे समय पर कही जब सचिन पायलट ने खुद सामने आकर कहा कि वे बीजेपी के साथ नहीं जा रहे हैं.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी पी एल पुनिया से जब पूछा गया कि कल ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा कि सचिन पायलट की कांग्रेस में उपेक्षा हो रही है इस पर पुनिया ने कहा, “सचिन पायलट जी अब भारतीय जनता पार्टी में हैं और बीजेपी का कांग्रेस के प्रति क्या रुख है ये सभी को जाहिर है. हमें उनसे सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी में सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान होता है.