पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रही है और वैज्ञानिक हर संभव इसके वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं. दुनिया भर में सैकड़ों देशों में कोरोना वैक्सीन को विकसित करने पर काम किया जा रहा है. हालांकि लोगों को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल से सबसे ज्यादा उम्मीदें है. अगर यह सफल हो जाता है तो न सिर्फ इस महामारी से लोगों को मुक्ति मिलेगी बल्कि इससे संक्रमित लाखों मरीजों की जान भी बचाई जा सकती है