लखनऊ 8 अक्टूबर 2019 40 वर्षीय बृजेश कुमार यादव ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से एंटी टेररिज्म स्क्वाड( ATS) मुख्यालय में खुद को गोली मारी । ATS मुख्यालय के सरकारी बैरक में रहता था बृजेश कुमार यादव । आज सुबह ही अपने घर गोरखपुर के लिए जाना था मृतक बृजेश को। पुलिस के मुताबिक रात में फ़ोन पर पत्नी से कहासुनी हुई थी। उसी के बाद यह घटना घटी।