लखनऊ 30/9/ 2019 ए.आई.एम.आई.एम पार्टी ने लखनऊ के बालागंज में 29.9 .2019 को शाम 7:00 बजे तनवीर सिद्दीकी की अगुवाई में एक सभा का आयोजन किया ।जिसमें उत्तर प्रदेश प्रमुख शौकत अली ,लखनऊ के अध्यक्ष काशिफ अहमद एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए और प्रदेश में अल्पसंख्यकों , दलितों पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ और प्रदेश व खासकर लखनऊ के विकास पर चिंता जताई।एम आई एम लखनऊ के युवा नेता तनवीर सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी और बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए बोला कि इन दोनों पार्टियों ने लखनऊ की सीट पर कई बार कब्जा किया लेकिन पूरे लखनऊ में विकास नाम की कोई चीज नहीं दिखी।कानून व्यवस्था लाचार हुई और जो गुंडाराज समाजवादी सरकार के दौरान प्रदेश में था आज वैसा ही जंगल राज बीजेपी सरकार में चल रहा है। उन्होंने लखनऊ के लोगों को बेहतर सरकार और बेहतर डेवलपमेंट के लिए एम आई एम पार्टी का सपोर्ट करने की अपील की।