मुंबई29 अप्रैल 2020 सदाबहार अभिनेता इरफ़ान ख़ान को बुधवार दोपहर तीन बजे मुंबई के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक कर दिया गया। इस मौके़ पर उनके दोनों बेटे अयान और बाबिल के अलावा कुछ परिजन और बेहद करीबी दोस्त ही मौजूद रहे। लॉकडाउन की वजह से ज्यादा लोग नहीं पहुंच सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, उन्हें अस्पताल से सीधा क़ब्रिस्तान लाया गया था। इससे पहले सुबह शहर के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उन्हें करीब एक सप्ताह पहले कोलोन इन्फेक्शन के चलते वहां भर्ती कराया गया था और वे आईसीयू में भर्ती थे।