लखनऊ 29 दिसंबर 2019 उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय में नए कुलपति आलोक कुमार राय की नियुक्ति कर दी गई है। आशा है कि प्रबंधन के प्रोफेसर डॉक्टर आलोक कुमार राय के संरक्षण एवं निर्देशन में लखनऊ विश्वविद्यालय , शैक्षिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से नए आयाम स्थापित कर सकेगा एवं शिक्षा का बेहतर वातावरण तैयार होगा। स्वच्छ एवं बेदाग छवि के धनी ,प्रोफेसर आलोक कुमार राय के लखनऊ विश्वविद्यालय में कुलपति बनने से लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्रों एवं कर्मचारियों में खुशी की लहर है। प्रोफेसर राय के कुलपति बनने के बाद कई शैक्षिक संस्थानों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा उनको बधाइयां प्रेषित की गई। प्रोफेसर आलोक कुमार राय आगामी 3 वर्ष तक लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति रहेंगे।