लखनऊ। आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को हिन्दू वाहिनी ने जिंदा जलाकर जान से मारने की धमकी दी है।
सोमवार को संजय सिंह जी के सहयोगी के फोन पर एक शख्स ने 7288088088 नंबर से फोन कर कहा, ‘ मैं हिंदू वाहिनी से बोल रहा हूँ, संजय सिंह को मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जला दूंगा।’
इस घटना के बाद संजय सिंह ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी-
*ऐसी धमकियां पहले भी मिल चुकी हैं, इन बंदर घुड़कियों से डरने वाला नहीं। जला दो, या मार दो’ जनता के मुद्दों को सड़क से सदन तक उठाता रहूंगा – संजय सिंह*
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री सभाजीत सिंह ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये कायरतापूर्ण हरकत है।
उन्होंने कहा, ऐसे ओछे कृत्य से हम पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। आम आदमी पार्टी गरीबों-मजलूमों के हक में हमेशा आवाज उठाती है और आगे भी मजबूती से उठाती रहेगी। इन कायराना हरकतों से हम डरने वाले नहीं हैं।