नई दिल्ली 12 मई 2020 लॉकडाउन के बीच 12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो रहा है। फिलहाल रेलवे ने 15 रूटों पर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ये सभी ट्रेनें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी और फिर इनकी वापसी भी नई दिल्ली होगी। ये सभी 15 जोड़ी ट्रेनें (अप एंड डाउन मिलाकर 30) राजधानी एक्सप्रेस के रूट पर चलेंगी। इस दौरान 12 ऐसी ट्रेनें हैं जो उत्तर प्रदेश के चार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी। इसमें कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) और झांसी शामिल है।