लखनऊ 20 मई, 2020
आल इण्डिया मोहम्मदी मिशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद जुनैद अशरफ किछौछवी ने अपने जारी एक बयान मंे कहा कि ‘‘एक अच्छी पहल कोरोना मुतासरीन के लिए’’ के अन्तर्गत सैयद अयूब अशरफ सदर आॅल इण्डिया मोहम्म्दी मिशन की रहनुमाई व खतीबे अहले बैत सैयद तलहा अशरफ की सरपरस्ती में चलाए गए ‘‘अशरफी किचन’’ ने आज 50 दिन कामयाबी के साथ मुकम्मल किए। जुनैद अशरफ किछौछवी ने बताया कि लाकडाउन की वजह से हिन्दुस्तान की लगभग 80 करोड़ आबादी परोक्ष रूप से मुतासिर हुई है। इसे देखते हुए 1 अप्रैल, 2020 को मोहम्मदी मिशन ने गरीब व असाहयों के लिए अशरफी किचन चालू किया था। जिसके आज 50 दिन मुकम्मल हुए। इस दौरान जहां हमने बहुत से परिवारों का अपनाकर भोजन, अफतारी व सेहरी का इंतेज़ाम किया वही हमने दूर दराज़ के लोगों के लिए राशन किट भी मुहैया कराई। लेकिन फिर भी हम सबकी ख्वाहिश का पूरा करने में कामयाब नहीं हुए। हो सकता है कि कोई गरीब हमारी नज़र से भी गुज़रा हो और हम उसकी ज़रूरत को समझ नहीं पाऐं हो। अल्लाह इसके लिए हमें माफ करें। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि ईद बहुत जल्द आने वाली हो कोशिश करें कि इस खुशी के दिन कोई भी भूखा न रहें चाहे वह किसी मज़हब या जाति को हो। यही हमारे रसूल ने बताया भी है। लाॅकडाउन का पूरा तरह पालन करें। ईद के दिन अपने घर पर ही रहे, चूंकि ईद की दिन नमाज़ हम मस्ज़िद मंे नहीं पड़ सकते लिहाजा हमें चाहिए कि हम घर पर रहकर 2 या 4 रकआत नमाज़ बतौर शुक्राना पड़े।