पूर्वी लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन सेना के बीच अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसे लेकर टीवी न्यूज़ चैनलों में रोजाना प्राइम टाइम डिबेट हो रही हैं। ऐसी ही एक बहस अरनब गोस्वामी के चैनल ‘आर भारत’ में हो रही थी। इस बहस के दौरान पूर्व आर्मी अफ़सर और एक पैनलिस्ट भिड़ गए। इस दौरान आर्मी अफ़सर इतने गरम हो गए कि उन्होने लाइव टीवी पर पैनलिस्ट को माँ की गाली दे डाली। इस शो की क्लिप वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट किया है।
कापड़ी ने इस वीडियो को ट्वीट कर लिखा “भारतीय टीवी के इतिहास का एक और गौरवशाली क्षण : अब माँ बहन की गालियाँ लाइव।” इस वीडियो में रिटायर्ड मेजर जनरल जीडी बख्शी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान से भारत चीन विवाद को लेकर कुछ कह रहे थे। तभी रिजवान कहने लगे “वही तो हम कह रहे हैं युद्ध कम करो।” इसपर रिटायर्ड मेजर जनरल नाराज़ हो गए और उन्होंने रिजवान को गुस्से में “नीच आदमी” कहा। लेकिन बख्शी का गुस्सा इतना ज्यादा था कि वे भूल गए कि यह एक लाइव शो है और उन्होंने रिजवान को माँ की गाली दे दी।