मौलाना डॉक्टर कल्बे सादिक़ साहब के इंतेखाल पर ताज़ियत का सिलसिला जारी, नजफ़ और क़ुम से उलमा और मरजे के दफ्तर ने ताज़ियाती बयान जारी किया और फ़ोन पर पेश की ताज़ियत.
आज क़ुम से मरजे आली कद्र अयातुल्ला सादिक़ हुस्सैनी शिराज़ी के फ़रज़न्द अयातुल्ला सैयद हुसैन शिराज़ी ने डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी को फोन कर ताज़ियत पेश करते हुए मरजे आली कद्र का पैग़ाम पहुंचाया और साथ ही तमाम खानदान ए इज्तेहाद और मोमेनीन ए हिंदुस्तान को भी ताज़ियत पेश की!
इसी तरह कल नजफ़ अल अशरफ इराक से अयातुल्ला उल उज़्मा सादिक़ हुस्सैनी शिराज़ी के भतीजे और अयातुल्ला सैयद मोहम्मद शिराज़ी के फ़रज़न्द अयातुल्ला सैयद मुरतज़ा शिराज़ी ने फोन कर डॉक्टर कल्बे सिब्तैन नूरी को उनके वालिद के इंतेखाल पर ताज़ियत पेश की साथ ही मरहूम के बलन्दिये दरजात की दुआ की.
साथ ही मरजे आली कद्र अयातुल्ला सादिक़ हुस्सैनी शिराज़ी के क़ुम के मरकज़ी दफ्तर ने ताज़ियत नामा जारी किया.
डॉक्टर कल्बे सादिक़ साहब के इंतेखाल की खबर नशर होने के बाद से यह सिलसिला जारी है.