अमौसी एयरपोर्ट की कमान अब अडानी ग्रुप विकास व प्रबंधन का संभालेगा जिम्मा एएआई ने 50 साल के लिए किया करार ,जबकि एयर ट्रेफिक कंट्रोल ,,,एटीसी,, की जिम्मेदारी एएआई के पास ही रहेगी गत वर्ष देश के 6 एयरपोर्ट को निजी हाथों में सौंपने का फैसला हुआ था अडानी समूह ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अमौसी एयरपोर्ट के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी ,अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी ,एएआई ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है ।मई व जून में अडानी समूह एयरपोर्ट का काम समांतर रूप से देखना शुरू कर देगा विकास को मिलेगा रफ्तार टी थ़ी् टर्मिनल भी तेजी से बनेगा ,रनवे की लंबाई बढ़ाने के साथ साथ एयरपोर्ट के विकास को रफ्तार मिलेगी ,,