भारत-चीन सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के कारोबारी रिश्तों में भी तनाव दिख रहा है। उधर अमेरिका भारत से अपने कारोबारी रिश्ते मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ‘जनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रिफरेंस’ (GSP) के तहत भारत को फिर से शामिल किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि अमेरिका फिलहाल भारत से इस बारे में बात कर रहा है। अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइत्जर ने वहां की सीनेट की फाइनेंस कमिटी के सदस्यों को बताया, ‘अभी तक हमने इसे नहीं किया है। लेकिन अब हम इस पर बात कर रहे हैं. भारत से उचित जवाबी प्रस्ताव मिला तो हम इसे फिर से बहाल कर सकते हैं।