नई दिल्ली देश की राजधानी दिल्ली के शकरपुर इलाके़ में एक चाचा ने 4 वर्ष की भतीजी के अपहरण की साजिश रच डाली।
खरीदे हुए गुंडों को भतीजी को अगवा करने के लिए भेजा।
लेकिन बच्ची की मां ने बदमाशों से जमकर मुक़ाबला किया, और बच्ची को बदमाशों के चंगुल से छुड़ा लिया। बदमाशों को अपने आप को घीरा देख बदमाश बाइक, पिस्तौल बैग छोड़कर भाग निकले। बाइक से पुलिस ने पीड़िता के चाचा उपेंद्र उर्फ बिट्टू और उसके दोस्त धीरज को वारदात के दिन ही गिरफ्तार कर लिया