महोबा दिनांक 6 जून 2020 प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के विरोध में चलाए जा रहे महा अभियान – सेवा की होगी विजय, हम सबमे लल्लू अजय का शुभारंभ आज जिला कांग्रेस कमेटी महोबा द्वारा चरखारी ब्लाक के ग्राम बमहौरी खुर्द मैं जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी के नेतृत्व में किया गया। इसमें ग्राम के 50 गरीब मजदूरों एवं प्रवासियों को भोजन वितरित किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर, पीसीसी खेमचन्द अहिरवार, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष चरखारी नन्दराम मुखिया जी, पूर्व जिला सचिव शहंशाह अली, ठाकुर दास राजपूत, प्रदीप, भगत सिंह, रामपाल अनुरागी, आकाश राजपूत उपस्थिति रहे.